Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator
user

हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ

Biography

रोहित अवस्थी

 

नाम रोहित अवस्थी
पता बाजपाई वार्ड जबेरा जिला दमोह (म.प्र.) 470881
Email id ca.rohit7@gmail.com
Phone no 7898782200, 7489958549
जन्मतिथि 23/04/1991
शैक्षणिक योग्यता B.COM, CA INTER, ATC
रूचि कविता, कहानी, क्रिकेट, सामाजिक कार्य
विवरण मेरा परिवार एक मध्यम वर्गीय परिवार हैं| मेरी प्रारंभ से ही साहित्य में रूचि रही है, मेने हमेशा ही जब भी मुझे मोका मिला कविताओ में ध्यान दिया है| मेने अपने करियर कि शुरुआत गणित के क्षेत्र से की | बारहवी के बाद मेने कॉमर्स के क्षेत्र में जाने का निर्णय लिया तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स करने लगा साथ ही बी.कॉम भी प्राइवेट छात्र के रूप में करने लगा | लेकिन इसके बावजूद भी मेने कविताएँ लिखना आरम्भ रखा | मैं कुछ ही माह में सी.ए. बनने वाला हूँ और इसके बाद में साहित्य को और अधिक समय दे सकूगा क्योकि मेरा छात्र जीवन पूर्ण हो जाएगा |

  

Powered by Froala Editor