Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

सियासत औ' सियासी रंग को

 

 

politics

 

सियासत औ' सियासी रंग को
ग़र तुम समझ लेते
न तब इतना उलझते तुम
कि जितना तुम उलझ लेते
मैं उनको नेकनीयत कह
नहीं सकता, न मानूंगा
जो 'जनता' को कभी हिन्दू
कभी मुस्लिम समझ लेते

 

 

-विनोद 'निर्भय'

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ