Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

ऐसे ना देख....... मुझे हैरानियों के साथ !

 

 

ऐसे ना देख....... मुझे हैरानियों के साथ !
मै वही शख़्स हूँ...... परेशानियों के साथ !!

 

 

बागों में घूमते आवारा भौरों से सावधान !
अब खेलने की उम्र नहीं तितलियों के साथ !!

 

 

बरसों से माँ का लाल गया फिर पूछा भी नही !
ख़ाक जियेगा जो भगा जिम्मेदारियों के साथ !

 

 

ज़िंदगी में कभी कुछ भूलना ही बेहतर है !
ऐसे ना जिओ जख़्म की निशानियों के साथ !!

 

 

सांता आता था बचपन में लिये "साँझ" तोहफे !
ये उमर ना कटेगी झूठी कहानियों के साथ !

 

 

सुनील मिश्रा "साँझ"

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ