मथुरा नगरी: पुनीत सगरी:
मथुरा नगरी की धरती पर मैं खड़ा हूँ,
जहाँ भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था।
यहाँ की हवा में कृष्ण की महिमा है,
और यहाँ की धरती पर पवित्रता का वास है।
मथुरा की गलियों में मैं खो जाता हूँ,
जहाँ कृष्ण की कथा के चित्र हैं।
यहाँ की दीवारों पर कृष्ण की महिमा है,
और यहाँ की हवा में कृष्ण के नाम का संचार है।
मथुरा के मंदिरों में मैं पूजा करता हूँ,
जहाँ कृष्ण की मूर्ति का दर्शन होता है।
यहाँ की पूजा में मैं शांति पाता हूँ,
और यहाँ के दर्शन में मैं आनंदित होता हूँ।
मथुरा की धरती पर मैं खड़ा हूँ,
जहाँ कृष्ण का जन्म हुआ था और कृष्ण की कथा का संचार है।
यहाँ की हवा में कृष्ण की महिमा है,
और यहाँ की धरती पर पवित्रता का वास है।।
- सुख मंगल सिंह
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY