| 5:16 AM (1 hour ago) |
|
अनुभव पुराने
बुजुर्गों से ले लो कुछ ज्ञान,
इनके अनुभव पुराने।
जीवन की राह में आगे बढ़ने के लिए,
इनकी सीखें बहुत काम आएंगी।
बुजुर्गों के पास अनुभव का खजाना है,
जो जीवन की राह में बहुत उपयोगी है।
इनकी बातों से सीखो और आगे बढ़ो,
जीवन में सफलता की कुंजी यही है।
बुजुर्गों की उम्र भले ही ज्यादा हो,
लेकिन इनका ज्ञान और अनुभव अनमोल है।
इनकी सीख से जीवन की राह आसान होगी,
और तुम जीवन के हर मोड़ पर सफल होगे।
बुजुर्गों के अनुभव से सीखो,
और जीवन में आगे बढ़ो।
इनकी बातों को दिल से लगाओ,
और जीवन को सफल बनाओ।
बुजुर्गों की सीख से जीवन में शांति मिलती है,
जीवन की राह में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
इनकी बातों को सुनो और समझो,
जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को छुओ।
बुजुर्गों के पास ज्ञान का भंडार है,
जो जीवन की राह में बहुत उपयोगी है।
इनकी सीख से जीवन में सफलता मिलती है,
जीवन की राह में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
बुजुर्गों से ले लो कुछ ज्ञान,
इनके अनुभव पुराने।
जीवन की राह में आगे बढ़ने के लिए,
इनकी सीखें बहुत काम आएंगी।।
- सुख मंगल सिंह
वरिष्ठ साहित्यकार कवि एवं लेखक
वाराणसी वासी,अवध निवासी
Sukhmangal Singh
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY