Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

प्यास

 
चौराहे पर खडा विचारे बन्द मार्ग सारे के सारे 
मुड जाता है उसी दिशा मे जिधर से भी कोई उसे पुकारे 
न कोई समझ न सोच रही है बन गई दिनचर्या ही यही है 
जिम्मेदारी सिर पर भारी चलता है जैसे कोई लारी 
दूध के कर्ज़ की सुने दुहाई कभी जीवन सन्गिनी भरमाई 
माँगे रखते है कभी बच्चे बॉस के भी है नौकर सच्चे 
हाँ मे हाँ मिलाता रहता बस खुद को समझाता रहता 
करता है उनसे समझौते जो राहो के पत्थर होते 
किसे देखे किसे करे अनदेखा? कौन से करमो का देना लेखा? 
बचपन से ही यही सिखाया जिस माँ-बाप ने तुमको जाया 
उनका कर्ज़ न दे पाओगे भले जीवन मे मिट जाओगे 
पत्नी सँग लिए जब फेरे कस्मे-वादो ने डाले डेरे 
दफतर मे बैठा है बॉस दिखाता रहता अपनी धौस 
चाहकर भी न करे विरोध अन्दर ही पी जाता क्रोध 
समझे कोई न उसकी बात न दिन देखे न वो रात  अपनी इच्छाओ के त्याग नही है कोई जीवन अनुराग 
पिसता है चक्की मे ऐसे दो पाटो मे गेहुँ जैसे 
सबकी इच्छा ही के कारण कितने रूप कर लेता धारण 
फिर भी खुश न माँ न बीवी क्या करे यह बुद्धिजीवि ? 
माँ तो अपना रौब दिखाए और बीवी अधिकार जताए एक अकेला किधर को जाए? किसको छोडे किसको पाए ? 
साँप के मुँह ज्यो छिपकली आई यह् कैसी दुविधा है भाई 
छोडे तो अन्धा हो जाए खाए तो दुनिया से जाए 
हर पल ही है पानी भरता और अन्दर ही अन्दर डरता 
पुरुष है नही वो रो सकता है अपना दुख न धो सकता है 
आँसु आँखो मे जो दिखेगा तो समाज भी पीछे पडेगा ..................... पुरुष है पर नही है पुरुषत्व नही अच्छा आँसुओ से अपनत्व 
बहा नही सकता अश्रु अपने न देखे कोई कोमल सपने 
दूसरो की प्यास बुझाता रहता खुद को ही भरमाता रहता 
स्वयम तो रहता हरदम प्यासा जीवन मे बस मिली निरासा 
पाला बस झूठा विश्वास नही बुझी कभी उसकी प्यास  ******************************

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ