Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

आकांक्षा

 

मैंने-
बहुत सीमित करली हैं
अपनी आकांक्षाए
काट चुका हंू हृदय के
महत्वाकांक्षा के उस हिस्से को
और-
अपने स्वप्नों की ललित आशाओं को,
स्मरण नहीं हैं
अपनी-
इन्द्रधनुषी कल्पनाएं-
और-
न ही गीत की मधुर ध्वनि
हास भी
छोड़ दिया है मैंने
और अब-
उत्सुकता भी नहीं है
मुझे-
किसी आशीर्वाद की
जब से संकुचित करली हैं,
अपनी-
आकांक्षाएं।

 

 

 

शशांक मिश्र ’भारती’

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ