Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

जिला धार

 

 

rawan

 

  • धार जिले की तहसील मनावर में रावण दहन के पूर्व एक -दो रावण श्रंगारित हो कर निकाले जाते है । एक खास बात यहाँ है कि यहाँ रावण जो बना होता है उसकी पूजा होती तथा प्रसाद चढाया जाता है इस प्रथा को पचास वर्ष से भी अधिक समय से निरंतर जारी रखा है ,कहने का मतलब यह है कि मंचीय कला को प्रदर्शन का रूप देकर विजयादशमी में विजय का अर्थ बताते आरहे है इसके बाद ही कागज से बने रावण का दहन किया जाता है ।

 

 

 

  • 1    2
LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ