Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

भाँग चलन एवं भांग से जुडी विभिन्न जानकारियाँ

 
भाँग चलन एवं भांग से जुडी विभिन्न जानकारियाँ 

शिवरात्रि पर भांग का सेवन और मंदिरों में भांग से श्रृंगार शास्त्रीय दॄष्टि से भले ही आधारहीन हो किन्तु भक्तों की शंकरजी के प्रति श्रद्धा की दॄष्टि अनुचित नहीं है। भांग का मूल शब्द संस्कृत का भृंग या भृंगी है। जिसका अर्थ होता है मादक पदार्थ. यहाँ शब्द प्राकृत में भंगा होकर हिंदी में भाँग बन गया|कैनाबिस इंडिका मादा पौधे से प्राप्त होने वाली पत्तियों को भांग,पुष्प को गांजा और रेजिन(दूध )को चरस कहते है| भांग की पैदावार नेपाल के तराई वाले क्षेत्रों में ज्यादा होती है। इसकी पत्तियां मादक होने से नशा लाने के लिए बादाम आदि के साथ पीसकर पीते है। इनका उपयोग करने पर प्यास ज्यादा लगती है। भूख भी लगती है। इसके नशे से क्षण भरको स्फूर्ति आती है। व् मनुष्य दुःख दर्द कुछ समय तक भूल जाता है इसकी तासीर ठंडी होती है। इसलिए इसके सेवन का चलन गर्मियों में ज्यादा देखा जाता है। समुद्र मंथन के समय जहर भी निकला था|भगवान शंकरजी ने स्वीकार कर पी लिया था.जहर उनके कंठ में रहने से  उनका कंठ नीला हो गया और इसी कारण उन्हें नीलकंठेश्वर भी कहा जाता है। जहर शरीर में गर्मी पैदा करता होगा इसी कारण शंकरजी ने ठंडक हेतु गले में सर्प लपेट रखा है|सर्प का शरीर ठंडा होता है।समुद्र मंथन के दौरान विष भी निकला उसे  शंकर जी ने पिया था पीते समय विष की बूंदे धरती पर गिरी उससे धतूरे और भांग की उत्पत्ति हुई | शंकरजी को गले में जलन हुई तो कुछ पंडितजी का मानना है कि शंकर जी ने वहां पड़ी भांग के पौधों को मसल कर अपने गले पर लगाया था || भाँग का श्रृंगार तब से चलन में आया और भक्तों का उदेश्य(शिव लिंग )के गले को ठंडा रखने की श्रद्धा से भांग का लेपन श्रृंगार हेतु कर ठंडक पहुंचाने का रहा होगा।वैसे शिवलिंग पर भस्म का लेप भी किया जाता है।सावन में आने वाली शिवरात्रि का विशेष महत्व है | पंडितजी के मत अनुसार शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक ,बेलपत्र ,भाँग ,धतूरा,शमी,दूध आदि चढ़ाने से भगवान भोले नाथ प्रसन्न होकर भक्तो को मनोवांछित फल प्रदान करते है | शिवलिंग पर भाँग के श्रृंगार को भक्तों ने प्रसादी स्वरुप खाना शुरू कर दिया होगा। तभी से शायद शिवरात्रि  पर भांग का चलन होने लगा होगा। यहाँ सब जानते है कि भगवान शंकरजी सर्वश्रेष्ठ महायोगी ही नहीं योगेश्वर है तथ भगवान शंकरजी ज़्यदातर बर्फीली पहाड़ियों में निवास करते थे|कैलाश पर्वत आज भी उनके नाम को चरितार्थ कर रहा है। यहाँ सच है कि भांग का सेवन शंकरजी नहीं करते थे। उनको ठंडक पहुंचाने की श्रद्धा ने भांग के श्रृंगार  को बढ़ावा दिया तथा भांग के शौकीनों ने शंकरजी की श्रद्धा की आड़ में भांग के सेवन की प्रथा को जन्म दिया।लोक गीतों में शंकरजी के बारे में भांग से संबंध गीत जरूर मिलते है। यह काफी अर्वाचीन और भक्तों के द्धारा भांग सेवन को उचित बताने का प्रयास मात्र है।भगवान शंकरजी को भांग चढाने का अर्थ अशुभ व्यवसन रूप का त्याग करना भी  रहा होगा।खेर ,  देखा जाए तो नशा नशा होता है,नशे का सेवन नहीं करना  ही असली भक्ति होती है. भांग के संबंध में विभिन्न जानकारियाँ चलन में भी है।  एक जानकारी के मुताबिक भगवान शिव को भाँग अतिप्रिय है| हर शिव मंदिर में शिवलिंग पर भांग का लेप लगाया जाता हैं.जो शिवलिंग के क्षरण को रोकता हैं.भगवान शिव को केवल भांग ही नही पसंद अनेक वनस्पतियां उनकी प्रिय हैं और वो हर वनस्पति अपने आप मे अद्भुत ओर चौकाने वाली हैं.।भांग के नर पौधे के पत्तों को सुखाकर भांग तैयार की जाती है.भांग के मादा पौधों की रालीय पुष्प मंजरियों से गांजा तैयार किया जाता है.भांग की शाखाओं और पत्तों पर जमे राल के समान पदार्थ को चरस कहते हैं.।भांग की खेती प्राचीन समय से ही भारतवर्ष में की जाती रही है| इसकी खेती करने वाले को पुराने समय में पणि' कहते थे.अगर आपको कहें कि भांग के पौधे से कपड़े ,प्लास्टिक, कागज, बिल्डिंग मटेरियल,और बायोडीजल भी तैयार किए जाते हैं, तो कम लोग ही  विश्वास करेंगे? पर यह सच है लगभग 8 हजार पूर्व चीनियों ने भांग से कपड़े बनाने की विधि को विकसित कर लिया था .वर्तमान में चीनियों ने इससे बने कपड़ों का उपयोग फैशन के लिए शुरू किया| यही नहीं,भांग के पौधों से जूते और जीन्स भी तैयार किए जाते हैं| करीब 2 हजार वर्ष पूर्व से इस पौधे का इस्तेमाल कागज बनाने के लिए होता रहा है.इसका उत्पादन भले ही कम हो, लेकिन इस कागज की खासियत यह है कि रिन्यूबल होता है|भांग के पौधे से बिल्डिंग मैटेरियल भी बनाए जाते हैं|नीदरलैन्ड और आयरलैन्ड में कम्पनियां इन पौधों से बिल्डिंग मैटेरियल जैसे फाइबर बोर्ड, प्रेस बोर्ड और हेम्पक्रीट जैसे प्रोडक्ट्स का उत्पादन करती हैं।इसके बीजों के अनेक उपयोग आज भी पहाड़ी लोग जानते है|वे इसके बीजों की चटनी बड़े चाव से खाते है.भांग इस पृथ्वी पर पाया जाने वाला एकमात्र ऐसा पादप है जो नयी मस्तिष्क कोशिकाओं के बनाने की प्रक्रिया आरंभ करने की क्षमता रखता है...
मंदरमंथानाज्जलनिधौ, पीयूषरूपा पूरा,
त्रैलोक्यई विजयप्रदेती विजया, श्री देवराज्ज्प्रिया,
लोकानां हितकाम्या क्षितितले, प्राप्ता नरैः कामदा,
सर्वातंक विनाश हर्षजननी, वै सेविता सर्वदा।
अथर्ववेद में जिन पांच पेड़-पौधों को सबसे पवित्र माना गया है उनमें भांग का पौधा भी शामिल है|इसके मुताबिक भांग की पत्तियों में देवता निवास करते हैं|अथर्ववेद इसे ‘प्रसन्नता देने वाले’ और ‘मुक्तिकारी’ वनस्पति का दर्जा देता है. आयुर्वेद के मुताबिक भांग का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर है|सुश्रुत संहिता,जो छठवीं ईसा पूर्व रची गई, के मुताबिक पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने और भूख बढ़ाने में भांग मददगार होती है.|आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल इतना आम है कि 1894 में गठित भारतीय भांग औषधि आयोग ने अपनी रिपोर्ट में इसे ‘आयुर्वेदिक दवाओं में माना  है|  
भांग में इंफ्लैमेटरी तथा एनेलजेसिक केमिकल्स होते हैं.जिसके शरीर के दर्द में तुरंत आराम मिलता है.एक सीमित मात्रा में भांग का प्रयोग करने से मांसपेशियों का दर्द, आर्थराइटिस (गठिया) के दर्द में तुरंत राहत मिलती है.बहुत तेज बुखार होने पर थोड़ी सी भांग पीने से शरीर का तापमान सामान्य होकर फीवर उतर जाता है.सेक्सुअल प्रॉब्लम्स (जैसे प्राइवेट पार्ट में उत्तेजना न होने, यौन इच्छा कम होना आदि) होने पर भी आयुर्वेद में भांग का सेवन बताया जाता है.किसी भी तरह की चिंता, अवसाद तथा डिप्रेशन संबंधी बीमारियों को दूर करने के लिए भांग के सेवन रामबाण उपाय है| यदि किसी कारण से भूख लगना बंद हो गई हो तो सीमित मात्रा में भांग का सेवन काली मिर्च के साथ करने से भूख बढ़ जाती है.लगातार सिर में दर्द रहने पर भांग की पत्तियों के रस का अर्क बनाकर दो-तीन बूंद कान में डालने से सिरदर्द हमेशा के लिए चला जाता है| मानसिक संतुलन खोने पर भांग में हींग मिलाकर सेवन करवाई जाती है.भांग के नियमित सेवन से कैंसर से शरीर में हुए घाव भी जल्दी ठीक हो जाते हैं.।डायबिटीज के रोगियों, हार्ट पेशेंट्स, गर्भवती महिला, बच्चों तथा बुजुर्गों को भांग का सेवन नहीं करना चाहिए.उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में पंतनगर सीमैप के वैज्ञानिकों की टीम ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज का फॉर्मूला भांग में ढूंढ निकाला है. वैज्ञानिक भांग में पाए जाने वाले औषधीय तत्व टीएचसी-ए, सीबीडी व कैनाविनायड युक्त भांग की प्रजाति विकसित करने में जुटे हैं| और उन्हें सफलता भी हाथ लगी है.यानि अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही भांग से निकलने वाले औषधीय तत्वों से कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियों के लिए कारगर दवाइयां बन सकेंगी.भांग की खेती बिना शासन की अनुमति करना..क़ानूनी अपराध है।
संजय वर्मा 'दॄष्टि '
मनावर जिला धार मप्र 
9893070756 
(संकलित जानकारियों से साभार)


Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ