Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

नूरानी दीवाली

 

 

अमावस कार्तिक की कैसी आती,
मदिर मलय मंद मधुर मुसकाती,
कोमल काली कज़रीली आँखों से,
नभ से निशा निर्मल नूर बरसाती ।

 

यान केतु से मेरे आँगन के,
आतिश हो कर उड़ते जाते,
प्रस्फुटित हो नभ आँगन में,
अद्भुत देखो छटा दिखलाते ।

 

बीच गगन वो जब छिटके,
अर्धनिशा में सूरज से उगते,
कण कण में विघटित हो के,
लाखों जुगनू जग मग करते ।

 

ध्वनि पूर्वध्वनि जब मिलती,
सुरमय लय की सृष्टि करती,
धर्म उदय का नाद वो करती,
नव आशाऐं उर संचन करती ।

 

अवनि आलोकित अंबर आतिश,
अमावस्य पर्व की प्रथा निराली,
अन्तर प्रदेश के कोने कोने तक,
दीप जलाके नूर फैलाती दीवाली ।

 

 

" रवीन्द्र "

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ