Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

सूरज की ये नन्ही किरणे, जब सुबह सवेरे आती है.....

 

 

लाल रंग में रंगकर ये,

खुशियाँ सारी लाती है;

हल्के-हल्के बादल के बीच,

सबके मन को भाती है.

सूरज की ये नन्ही किरणे.....

 


चहचहाना चिड़ियों का,

दिल में संगीत बजता है;

हल्की हवा का झोंका,

मन को सहलाता है.

सूरज की ये नन्ही किरणे.....

 


मिट्टी की ये भीनी खुशबु,

दिल को बहुत बहाती है;

नन्ही काली का खिलना,

बचपन की याद दिलाती है.

सूरज की ये नन्ही किरणे.....

 

Raj Kumar

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ