Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

कितने अज्ञानी हैं हिन्दी बोलने या लिखने वाले !

 
कितने अज्ञानी हैं हिन्दी बोलने या लिखने वाले !
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
हर (Each/Every) - एक वचन 
सब (All ) - बहुवचन 
प्रयोग - हर के साथ एक वचन, सब के साथ बहुवचन का प्रयोग होना चाहिए ।
जैसे - हर शहर, हर वस्तु, हर  व्यक्ति
सब शहरों, सब वस्तुओं, सब व्यक्तियों आदि
लोग अंग्रेजी में कहते या लिखते हैं -
Every city, every thing, each person 
और - All cities, all things, all persons etc
लेकिन हिन्दी में अधिकांश लोग कहते या लिखते हैं -
हर शहरों, हर वस्तुओं, हर व्यक्तियों आदि ।
बड़े बड़े नेता, अखबार और टी.वी. चेनलों पर जब  यह बोलते और लिखते देखते हैं तो आश्चर्य होता है कि समाज में हिन्दी को लेकर कितनी अज्ञानता है ।


Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ