Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

आज 27वीं पुण्यतिथि पर पावन स्मरण एवं नमन

 
आज 27वीं पुण्यतिथि पर पावन स्मरण एवं नमन
तेरा उपकार है
तेरा उपकार है भगवती माँ
मुझको मानव की काया मिली है ।
मेरा सौभाग्य है भगवती माँ
तेरी ममता की छाया मिली है ॥
खोलकर नैन जब मैंने देखा
सबसे पहले तुम्हें ही निहारा ।
मुख से वाणी प्रथम जब भी निकली
तोतले स्वर में तुमको पुकारा ।
कैसे भूलूँ वो गोदी जहाँ पर
मेरे जीवन की कलिका खिली है ॥
मेरा सौभाग्य है भगवती माँ
तेरी ममता की छाया मिली है ॥
सुख बड़े से बड़ा भी जगत का
बड़ा ममता के सुख से नहीं है ।
माँ के आँचल सिवा स्वर्ग कोई
सारी दुनिया में दूजा नहीं है ।
मेरे जीवन की अनमोल दौलत
तेरे अनुराग की अंजली है ॥
मेरा सौभाग्य है भगवती माँ
तेरी ममता की छाया मिली है ॥
तेरे बिन कौन है जग में मेरा
जिसको पीड़ा मैं अपनी सुनाऊँ ।
बैठ चरणों में जिसके घड़ी भर
अपने सारे दुखों को भुलाऊँ ।
तूने सिर पर रखा हाथ मेरे
धूप जैसे सुखों की खिली है ॥
मेरा सौभाग्य है भगवती माँ
तेरी ममता की छाया मिली है ॥
           - डाॅ. राम वल्लभ आचार्य
चित्र- मेरी मातुश्री श्रीमती भगवती देवी आचार्य
जन्म 25 जून 1930 - निधन 12 सितम्बर 1990

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ