Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

वीर भगत सिंह तुम्हें कोसता शेखर देता है गाली

 

 

वीर भगत सिंह तुम्हें कोसता शेखर देता है गाली ,
किसके हाथों सौंपी हमनें भारत माँ की रखवाली|
बढ़ने से पाहिले ही यदि रोका होता महामारी को ,
फिर ना आज भुगतना पड़ता लाइलाज बीमारी को |

 

 

अगर आत्मा नहीं रही तो ,रोते रहो शरीर को ,
किस हद तक बदरंग करोगे इस सुन्दर तस्वीर को?--आरसी

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ