Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

हर शाम बैठकी, बिठाई जाती है

 

‘हर शाम बैठकी, बिठाई जाती है
हर रोज बेटी, शूली चढ़ाई जाती है|
हर जख्म एक दूजे से अलग हो
इसकी पूरी एहसतयात बरती जाती है|
हर बार रश्म के निभाने के पहले
मुँह पर काली पोती जाती है|

फिर घर के कोने में रखे पेट्रोल को
छींटकर आग लगाई जाती है|
बदकिस्मत है बेटी, खर-फूस की तरह
जमाने के हाथों रोज जलाई जाती है|’

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ