Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

साँझ हुई , वे घर न आये

 

साँझ हुई , वे घर न आये
अब तक कोई खबर न आये
चौकठ खड़ी मैं राह निहारूँ
चाँद अभी तक नजर न आये
बदरा रे तू उनसे जा कहना
बरस बीते, क्यों इधर न आये
यार मेरा मुझसे रुसवा हुआ है
प्यार का उनको कदर न आये
आहों के शोले उठ रहे जां से
कण भर भी राख नजर न आये

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ