Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

ऐ नूर, तू चिरागे राह है, मुसाफ़िरे मंजिल नहीं

 

 

डा० श्रीमती तारा सिंह

 

 

ऐ नूर, तू चिरागे राह है, मुसाफ़िरे मंजिल नहीं
तेरी तबीयत आम है , तू जौहरे काबिल नहीं

 

 

दरिया- ए- दिल तेरी कशिश1 से मौजजन2 है
पर तेरे दिल की तरह, उसका खामोश दिल नहीं

 

 

बज़्मे - महफ़िल का आराइश3 है तू , फ़िर भी
बज़्मे- हस्ती के महफ़िल का तू महफ़िल नहीं

 

 

माना कि तू तिलिस्मे- पेचो- ताब4 है , तुझमें
सोजे- दरू5 है पर तू गरमी -ए -महफ़िल नहीं

 

 

तू ठहरी हुई शरर6 है, मेरी तरह मिटनेवाली नहीं
हर दिल अजीज रहकर भी,तू रफ़ीके-राहे7मंजिल नहीं

 

 

1.आकर्षण 2.तरंग 3.शृंगार 4.जादूगर 5.अंतर ज्वाला
6.चिनगारी 7.यात्रा का साथी

 

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ