Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

"शरदपूर्णिमा पर्व"

 

मंगलवार, 19 अक्तूबर 2021दोहे "शरदपूर्णिमा पर्व" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’)
--
शशि की किरणों में भरी, सबसे अधिक उजास।
शरदपूर्णिमा धरा पर, लाती है उल्लास।१।
--
लक्ष्मीमाता धरा पर , आने को तैयार।
शरदपूर्णिमा पर्व पर, लेती हैं अवतार।२।
--
त्यौहारों का आगमन, करे कार्तिक मास।
सरदी का होने लगा, अब कुछ-कुछ आभास।३।
--
दीपमालिका आ रही, लेकर अब उपहार।
देता शुभसन्देश है, पावस का त्यौहार।४।
--
दमक उठे हैं रात में, कोठी-महल-कुटीर।
नदियों में बहने लगा, निर्मल पावन नीर।५।
--
अमृत वर्षा कर रही, शरदपूर्णिमा रात।
आज अनोखी दे रहा, शरदचन्द्र सौगात।६।
--
खिला हुआ है गगन में, उज्जवल-धवल मयंक।
नवल-युगल मिलते गले, होकर आज निशंक।७।
--
निर्मल हो बहने लगा, सरिताओं में नीर।
मन्द-मन्द चलने लगा, शीतल-सुखद समीर।८।
--
शरदपूर्णिमा दे रही, सबको यह सन्देश।
तन-मन, आँगन-गेह का, करो स्वच्छ परिवेश।९।
--
फसल धान की आ गयी, खुशियाँ लेकर साथ।
भरा रहेगा धान्य से, मजदूरों का हाथ।१०।
--
https://uchcharan.blogspot.com/2021/10/blog-post_28.html 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ