Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

शिक्षा – स्मृति नहीं

 

शिक्षा – स्मृति नहीं, संप्रेषणीय बौद्धिकता का उपहार

शिक्षा का अर्थ युगों से खोजा जाता रहा है। कोई उसे विद्या का संग्रह कहता है, कोई उसे जीवन का मार्गदर्शन। परंतु वास्तव में शिक्षा न तो सूचनाओं का पुलिंदा है, न ही परीक्षाओं की सीढ़ी। शिक्षा वह अदृश्य ऊर्जा है, जो मनुष्य के भीतर विचारों की तरंगें उत्पन्न करती है, जो उसे स्वयंसंधानी बनाती है—न कि केवल तथ्य-जर्जर स्मृति-कोष।

एकांगी मापदंडों की त्रासदी

आज जब हम शिक्षा के उद्देश्य की बात करते हैं, तो सर्वप्रथम हमारे सम्मुख परीक्षा प्रणाली, अंक तालिकाएँ और प्रतिस्पर्धा की अंधी दौड़ आती है। हर बालक की बुद्धिमत्ता को हम एक ही पैमाने से तौलना चाहते हैं, जैसे सबका मस्तिष्क एक-सा हो। कोई बच्चा मौन रहकर गहराइयों में उतरना चाहता है, कोई शोर में अपनी लय ढूँढता है, कोई पृष्ठों के शब्दों में तो कोई रंगों की कल्पना में। परंतु जब हम सबको एक ही कसौटी पर कसते हैं—जैसे किसी मछली से पेड़ पर चढ़ने की अपेक्षा करते हैं—तो हम न केवल उसकी विशिष्टता की अवहेलना करते हैं, बल्कि उसकी आत्मा को घायल करते हैं।

शिक्षा – सोचने का अभ्यास

अल्बर्ट आइंस्टीन का प्रसिद्ध कथन—“शिक्षा तथ्यों को याद करना नहीं है, बल्कि मस्तिष्क को सोचने के लिए अभ्यस्त करना है।”—इस युग का घोषवाक्य होना चाहिए। जब तक विद्यार्थी सोच नहीं सकता, तब तक वह सत्य का अनुभव नहीं कर सकता। सोचने की यह शक्ति ही उसे पशु से मनुष्य बनाती है, और मनुष्य से नागरिक।

शिक्षा का उद्देश्य यह नहीं है कि छात्र एक अच्छे क्लर्क या मशीन जैसा कर्मचारी बने। उसका लक्ष्य यह है कि वह एक जिज्ञासु, उत्तरदायी, नैतिक और विचारशील मानव बने—जो यथास्थिति को चुनौती दे सके, जो 'सही' और 'सुविधाजनक' के अंतर को पहचान सके, और जो केवल उत्तर न दे बल्कि प्रश्न भी पूछ सके।

रटंत संस्कृति और रचनात्मकता की हत्या

हमारी शिक्षा प्रणाली आज उस मुहाने पर आ खड़ी है जहाँ प्रतिभा का मूल्यांकन अंकों और रैंकिंग से किया जाता है। विद्यालयों में कल्पनाशीलता की गुंजाइश दिन-ब-दिन सिमटती जा रही है। शिक्षक, जिनका काम मन के आकाश को विस्तारित करना था, अब पाठ्यक्रम की जंजीरों में बँधकर परीक्षाओं के भय से संचालित हो रहे हैं। विद्यार्थी, जो काग़ज़ पर फूल खींचते थे, अब उत्तर पुस्तिकाओं में रटे हुए उत्तरों की बाढ़ लाते हैं। प्रश्नों के लिए नहीं, उत्तरों के लिए अंक दिए जाते हैं—और इस पूरी प्रक्रिया में “सोचने” का अवसर कहीं खो जाता है।

प्राकृतिक भिन्नताओं का सम्मान

प्रत्येक बालक एक ब्रह्मांड होता है। कोई गीतों में बसता है, कोई संख्याओं की दुनिया में खो जाता है, कोई कल्पना के काग़ज़ों पर उभरता है। यदि हम इन्हें एक समान पाठ्यक्रम और मूल्यांकन के हवाले कर दें, तो यह उनकी स्वतंत्रता का अपहरण है। शिक्षा का मूल धर्म है विविधता का सम्मान। शिक्षक का कर्तव्य है कि वह विद्यार्थी की प्रवृत्तियों को पहचानकर उसे दिशा दे, न कि सबको एक सी पटरी पर दौड़ने को बाध्य करे।

नई दिशा की आवश्यकता

आज की दुनिया में जब सूचना के भंडार मोबाइल पर सुलभ हैं, तब तथ्यों को याद करना शिक्षा नहीं रह गया। अब ज़रूरत है—उन तथ्यों को समझने, विश्लेषण करने, और उनके माध्यम से नया सृजन करने की। यह तभी संभव होगा जब शिक्षा संस्थान जिज्ञासा को पुष्ट करें, त्रुटियों को सहजता से स्वीकारें और विद्यार्थियों को सोचने की छूट दें।

हमें एक ऐसी शिक्षा प्रणाली की आवश्यकता है जो कहे—“गलती करो, पर सोचो।” जहाँ पाठ्यपुस्तकें केवल माध्यम हों, साध्य नहीं। जहाँ शिक्षक केवल पाठ पढ़ाने वाला नहीं, एक सहयात्री हो। जहाँ छात्र उत्तर देने के लिए नहीं, प्रश्न उठाने के लिए प्रेरित हो।

नवसंस्कार का आवाहन

समाज को भी अब उन रूढ़ मानकों से ऊपर उठना होगा जो केवल नौकरी, वेतन और डिग्रियों को सफलता की कसौटी मानते हैं। जब तक हम डॉक्टर और इंजीनियर के बाहर सोचने से हिचकते रहेंगे, तब तक कवि, शिल्पी, वैज्ञानिक, दार्शनिक और समाज-सुधारक हमारे भीतर ही दम तोड़ते रहेंगे।

अर्थगर्भित निष्कर्ष

शिक्षा का वास्तविक स्वरूप वह नहीं है जो सूचना देता है, बल्कि वह है जो दृष्टि देता है। एक ऐसा दृष्टिकोण जो जीवन को समझ सके, जो संवेदना और विवेक का संगम बन सके। जब तक हम शिक्षा को सोचने की आदत नहीं बनाएँगे, तब तक हम केवल मशीनें बनाएँगे, मनुष्य नहीं।

शिक्षा वह नहीं जो सिर को भारी करे, वह है जो आत्मा को हल्का करे।

और अंततः –
"हर बच्चा अपनी प्रकृति में पूर्ण है — कोई मछली है, तो कोई पंछी। मछली को उड़ने नहीं, तैरने दो; पंछी को तैरने नहीं, उड़ने दो। प्रत्येक के भीतर उसकी ही एक अनंत दुनिया है — बस उसे स्वयं की राह, स्वयं की लहरें पहचानने दो।"

अमरेश सिंह भदौरिया

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ