Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

विभोम-स्वर का नववर्ष अंक- गद्य विशेषांक मित्रो, संरक्षक तथा प्रमुख संपादक सुधा ओम ढींगरा एवं संपादक पंकज सुबीर के संपादन में वैश्विक हिन्दी चिंतन की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका विभोम-स्वर का वर्ष : 7, अंक : 28, जनवरी-मार्च 2023 अंक अब उपलब्ध है। इस अंक में शामिल है- संपादकीय। मित्रनामा। साक्षात्कार- नए कवियों में स्थापना की हड़बड़ी और अपने पुरखों-पूर्वजों-अग्रजों के लिखे को अनदेखा करने की प्रवृत्ति है, वरिष्ठ कवि वसंत सकरगाए से शिवना साहित्यिकी के सह-संपादक आकाश माथुर की बातचीत। विस्मृति के द्वार से- किस्सा, किस्सों और उसके पीछे- पीछे मैं, गीताश्री। कथा कहानी- बा-इज़्ज़त बरी, रेनू यादव, रुके क़दम, यूँ आगे बढ़ें...उषा राजे सक्सेना, जॉन की गिफ़्ट- पुष्पा सक्सेना, चबूतरा- विनीता राहुरीकर, खामोशी का साझापन- डॉ. अमिता प्रकाश, एक बूँद समंदर- मीनाक्षी दुबे, मैं मधु नहीं- राजकुमार सिंह, वसीयत- अनुजीत इकबाल। भाषांतर- ज़ख़्मी पंखों की फड़फड़ाहट, पंजाबी कहानी, मूल लेखक : अजमेर सिद्धू, अनुवादकः सुभाष नीरव, सौदा- मराठी कहानी, मूल कथाकार: रा. रं. बोराडे, अनुवादक : डॉ. सचिन गपाट। ललित निबंध- नव पर नव स्वर दे.., विनय उपाध्याय, अनंत, फेसबुक और मेटावर्स- डॉ. गरिमा संजय दुबे। शहरों की रूह- स्रेत्येंका-सदियों को समेटते चंद रास्ते, प्रगति टिपणीस। व्यंग्य- मठ हाउस, दिलीप कुमार, साहित्यकार बनने के नुस्खे- चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, कुत्ते की मौत- हनुमान मुक्त, बीमार रहने के शौकीन लोग- उर्दू व्यंग्य, मूल रचना – कृष्ण चंदर, अनुवाद - अखतर अली, बस एक चुप-सी लगी है..- कमलेश पांडेय। लघुकथा- मेरा बेटा, मेरा लाल- डॉ. वीरेन्द्र कुमार भारद्वाज, योगदान- टीकेश्वर सिन्हा "गब्दीवाला"। संस्मरण- डॉ. राजेंद्र मिश्र : पॉलीटिक्स से बेख़बर- ब्रजेश श्रीवास्तव। आलेख- हिन्दी ग़ज़ल में समकालीनता, डॉ. भावना। आख़िरी पन्ना। आवरण चित्र- पंकज सुबीर, डिज़ायनिंग सनी गोस्वामी, शहरयार अमजद ख़ान, सुनील पेरवाल, शिवम गोस्वामी, आपकी प्रतिक्रियाओं का संपादक मंडल को इंतज़ार रहेगा। पत्रिका का प्रिंट संस्क़रण भी समय पर आपके हाथों में होगा।ऑनलाइन पढ़ें पत्रिका-
https://www.slideshare.net/.../vibhom-swar-january-march...
 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ